टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के 159 रन को पार करने की कोशिश में टॉप 4 बल्लेबाजों को 31 रन पर खो चुकी थी.पाकिस्तान को आखिरकार विराट के सामने घुटने टेकने पड़े. उनके ये 82 रन तो महज एक मैच जिताऊ आंकड़ा है.