चारा घोटाला में फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम सामने आया. जून 1997 में राज्यपाल की अनुमति के बाद सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की और जांच जारी रखी. 2000 में बिहार का बंटवारा हुआ और झारखंड अलग राज्य बना. बाद में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी, जिसने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई.