धारा 370 हटने के दो साल बाद घाटी फिर से अशांत हुई है. आतंकवाद ने फिर से सर उठाया है, बेगुनाहों के मौत के मातम से वादी फिर से दहल रही है. लेकिन बीते कुछ दिनों में जितनी भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, उनका पैटर्न चौंकाने वाला है. जिस तरह से हत्याए की जा रहीं है, वो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहीं हैं. एक बार फिर से 90 के दशक वाला रक्तरंजित कश्मीर बनाने के मंसूबे दिख रहे हैं. जिस तरह से बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक आमलोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, उससे समूचे कश्मीर में दहशत का माहौल है. देखिए ये खास एपिसोड.
Back to back target killings have sparked outrage in the already tense Kashmir Valley, with opposition leaders fiercely critical of the administrations' apparent inability to stop the attacks and locals living in fear. On Thursday the Home Ministry sent a team of senior officers to Kashmir to supervise operations. Watch this special report.