बिहार के समस्तीपुर जिले में नागपंचमी पर अनोखा उत्सव और मेला आयोजित होता है. इस उत्सव में सैकड़ों लोग जहरीले सांपों जैसे किंग कोबरा और करैत को अपने हाथों, गले और सिर पर लपेटकर घूमते हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं सांपों को खिलौना बना देते हैं. देखें अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.