इस वर्ष की दीपावली अयोध्या में प्रभु श्रीराम के साथ मनाई गई है. 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद, श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हुए हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर आम लोगों के लिए दर्शनों के लिए खुल गया है. यह पहली दीपावली है जब श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं. इस दीपावली का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ गया है और इसे श्री रामोत्सव की तरह मनाया जा रहा है. यह दीपावली श्री राम की स्तुति वाली है और गर्भगृह से उनके दर्शनों वाली है.