आजतक के ख़ास कार्यक्रम 'बहस बाजीगर' में इस बार का टॉपिक है- क्या मोदी की लगातार जीत के पीछे कांग्रेस की भूमिका है? इस बार मंच पर कवियों ने राजनीति के मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. वरिष्ठ पत्रकार जज के रूप में उपस्थित हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से कवि अपनी-अपनी टीम के साथ शामिल हुए. देखें सबसे तीखी बहस.