अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय में आज दुनिया की सबसे ठंडी जगहों की सैर कराता है जहां तापमान अकल्पनीय स्तर तक गिर जाता है. यहां ऐसे स्थान हैं जहाँ पानी, कपड़े, सांस और खून तक जम जाते हैं. कनाडा, ग्रीनलैंड, साइबेरिया और अंटार्क्टिका जैसे इलाकों की ठंड और जीवन यापन की कठिनाइयों को विस्तार से बताया गया. इसके अलावा भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास की स्थिति, वहाँ की चुनौतियाँ, और भारतीय सेना की दुर्गम जगहों पर तैनाती की जानकारी भी दी गई. देखें.