scorecardresearch
 
Advertisement

छठ महापर्व: खरना की रात, जानिए कैसे बनता है छठी मईया का महाप्रसाद और क्या हैं नियम

छठ महापर्व: खरना की रात, जानिए कैसे बनता है छठी मईया का महाप्रसाद और क्या हैं नियम

आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने छठ महापर्व के दूसरे दिन, खरना की महिमा और इससे जुड़ी परंपराओं का अनुभव साझा किया. यह मान्यता है कि खरना के दिन ही 'छठी मईया घर में प्रवेश कर जाती हैं और व्रतियों के देह में ही वो धारण होती हैं'. इस रिपोर्ट में खरना के दिन निर्जल व्रत, मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद बनाने की पूरी विधि बताई गई है.

Advertisement
Advertisement