राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी को बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक ने जीत हासिल की जबकि शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने जीत हासिल की है. महाराष्ट्र की छह सीटों पर सात उम्मीदवार थे. छठी सीट के लिए शिव सेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक में मुकाबला कांटे का था. मुख्यमंत्री के लिए उद्धव ठाकरे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई थी लेकिन वो अपने उम्मीदवार जितान में नाकाम रहे. देखें वीडियो.
Amid allegations of cross-voting and rule violations, the BJP came out on top with eight seats in the fiercely contested Rajya Sabha polls held on Friday.