राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है. वह धौलपुर से विधायक हैं. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वैधता तय होगी. दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है. वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई. गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. देखें वीडियो.
BJP MLA Shobharani Kushwaha's vote was rejected during polling in the Rajya Sabha election in Rajasthan. She is the MLA from Dholpur. Watch this video to know more.