इस वक्त पूरे देश में सियासत का केंद्र बना हुआ है बिहार क्योंकि वहां कल नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण होना है. राजनीति के लिहाज से बिहार एक बेहद संवेदनशील राज्य बन चुका है और कल वहां कोई खेला हो जाए, इससे कोई इनकार भी नहीं कर सकता है. क्या बिहार में कोई नया सियासी समीकरण सामने आएगा या फिर नीतीश सरकार?