फुटानीबाज़ में देखिए बिहार की राजनीति में अपराध के गहरे गठजोड़ और इसके ऐतिहासिक कारणों की पड़ताल. इसमें पहले आम चुनाव और बिहार में बूथ कैप्चरिंग की पहली घटना के बारे में भी दिखाया गया. पश्चिमी चंपारण, जिसे कभी 'मिनी चंबल' कहा जाता था, कैसे हिंसा और अपराध का केंद्र बना, और कैसे डाकू व अपराधी धीरे-धीरे नेता बन गए.