Baghpat News: यूपी के बागपत जिले में युवक ने एक लड़की के परिवार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. लड़की के पिता का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को अपने साथ ले जाना चाहता था. जब विरोध किया तो उसने धमकी दी. युवक लड़की को अपने साथ भेजने के लिए परिजन पर दबाव बना रहा है. जब लड़की के माता-पिता ने विरोध किया और साथ भेजने से मना कर दिया तो युवक ने पूरे परिवार को सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी. लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए रिपोर्ट.