पृथ्वि की सबसे अदभुद, अविश्वसनीय, अकल्पनीय नगरी अयोध्या में इस समय चारों ओर अगर आप नजर दौड़ाएंगे तो एक नहीं, दो नहीं, दस नहीं, बीस नहीं, सौ नहीं, दोसौ नहीं, हजार नहीं, दो हजार नहीं, एक लाख नहीं, दो लाख नहीं बल्कि 17 लाख दीपक बहुत खूबसूरती से कतारों में लगाए हुए नजर आ जाएंगे क्योंकि इस बार दीपोत्सव का जो आयोजन होना है उसमें नया कीर्तिमान रचने की तैयारी है. लेकिन इसके साथ-साथ क्या-क्या नया हो रहा है, कैसी रौनक आप देखेंगे वो सारी चीजें देखिए श्वेता सिंह के साथ इस विशेष रिपोर्ट में.