क्रिकेट वर्ल्डकप 1983 में भारत की जीत को लेकर आ रही फिल्म '83' का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. फिल्म के रियल और रील स्टार्स की पूरी टीम ने आजतक से खास बातचीत की है. इस दौरान हर खिलाड़ी और अभिनेता ने अपने अनुभवों को साझा किया. कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत लगभग सबी खिलाड़ी इस दौरान मौजूद रहे. बता दें कि 1983 की वर्ल्डकप जीत पर बन रही फिल्म को कबीर सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया है. देखिए.