26 मई 2022 को मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के 8 साल पूरे कर लिए हैं. 5 साल पहले कार्यकाल के और 3 साल दुसरे कार्यकाल के. रिज़र्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार इन 8 सालों में मोदी सरकार ने देश के अंदर इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट और सोशल सेक्टर की योजनाओं पर करीब 100 लाख करोड़ खर्च किये और इन 8 सालों में निर्माण कार्य भी ऐसे हुए जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मील के पत्थर साबित हुए. विश्व रिकॉर्ड बनाती प्रतिमाएं बानी तो लंबे ब्रिज भी बने. देखें कैसा रहा मोदी सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर वाले 8 साल.
On 26 May 2022, the Modi government has completed 8 years of its tenure. 5 years for the first term and 3 years for the second term. According to a report of the Reserve Bank, in these 8 years, the Modi government spent about 100 lakh crores on infrastructure development and social sector schemes. Watch this video to know more.