दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की हत्या पर पुलिस रोडरेज बता रही है, जबकि परिवार ने प्रेम संबंध और पहले मिली धमकियों का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि "मेरा बेटा निर्दोष है, वो किसी से फालतू बात नहीं करता था, उसको किसी साजिश के तहत ही मारा गया. लड़की के घर परिवार वाले आके हमारी फैक्टरी में आके धमकी देते हैं कि हम तुम्हारे लड़के को मरवा देंगे और आज अंजाम सबके सामने."