आसाराम बापू पिछले करीब पौने दो साल से जेल के अंदर है. यौन शोषण के इलजाम में. बाप के पीछे-पीछे बाद में बेटे नारायण साईं को भी इसी तरह के इल्जाम में जेल ले जाया गया. इन दोनों के जेल जाने के बाद से अब तक कुल सात-सात गवाहों पर जानलेवा हमला हो चुका है. इनमें से दो का तो कत्ल ही कर दिया गया.