scorecardresearch
 
Advertisement

एक स्‍कूल प्रिंसिपल को क्‍यों मिली धमकी?

एक स्‍कूल प्रिंसिपल को क्‍यों मिली धमकी?

ये आसाराम को डर क्यों लगता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि जब भी आसाराम किसी क़ानूनी संकट या मुसीबत से घिरता है, तो ज़रिया बननेवाले किसी ना किसी को जान से मारने की धमकी ज़रूर मिलती है. फिर चाहे वो जोधपुर के डीसीपी हों या फिर अहमदाबाद की डीएसपी, ताज़ा मामला है एक स्कूल प्रिंसिपल का, जिन्हें भिजवाया गया है रायफ़ल की गोली में लिपटा मौत का परवाना.

Advertisement
Advertisement