कहते हैं जब पुलिस अपनी पर आती है तो अच्छे-अच्छों के होश ठिकाने आ जाते हैं. और अब पुलिस की पूछताछ में आसाराम की बेटी भारती ने भी आख़िरकार वही बात कुबूल ली, जो पुलिस उससे सुना चाहती थी. भारती ने मान लिया कि वो अपने पिता आसाराम की कुटिया में लड़कियों को भेजा करती थी, लेकिन आख़िर सबकुछ जानते हुए भी भारती क्यों करती थी ऐसा?