सरहद की लकीरों को बांट कर बना था हिंदुस्तान और पाकिस्तान. मगर लकीर के उस पार जाने के बाद क्या हुआ पाकिस्तान का? जम्हूरियत के पहनावे में अकसर फौजी वर्दी का पहनावा क्यों हावी जाता है पाकिस्तान में? मज़हब के नाम पर क्यों कट्टरवाद को जगह दे दी जाती है पाकिस्तान में? आतंक के आकाओं को मज़हबी रहनुमाओं का दर्जा कैसे मिल जाता है पाकिस्तान में? आतंक की फैक्ट्री चलाने के लिए आतंकवादियों को सरकारी ज़मीन कैसे मिल जाती है पाकिस्तान में? यानी कुल मिला कर सवाल ये है कि आखिर पाक स्थान से पाकिस्तान आतंकिस्तान कैसे बन गया? तो चलिए आज इन्ही सवालों के जवाब ढूंढते हैं. देखें वारदात का ये एपिसोड.