पिछले साल पेरिस में हुए आतंकी हमले के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में फिर से आतंकी हमला हो गया. इस बार भी आईएसआईएस ने ही हमले को अंजाम दिया है. ताजे हमले से पूरा यूरोप दहल गया है.