बस यूं समझ लीजिए कि जब तक सावन चलेगा तब तक कांवड़ राज चलेगा और इस कांवड़राज में आपकी बिल्कुल नहीं चलेगी. क्योंकि अगर गलती से भी आपने अपनी या कानून की चलाने की कोशिश की तो फिर बस गुंडाराज ही देखने को मिलेगा. शायद इसी डर की वजह से खुद पुलिस तक डरी हुई है. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.