जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली, जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का क़हर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करनेवाली तस्वीर आई है, तस्वीर पूल पार्टी की. इस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए इंसान फिर से इंसान के क़रीब दिखा मास्क, दूरियां, एहतियात सब ग़ायब दिखे. वुहान की ये पार्टी सिर्फ़ एक पार्टी भर है या इसके पीछे कुछ साज़िश है? देखें वारदात.