एक तरफ कोरोना को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने में दिन-रात एक किए हुए है. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के जन्म का सच छुपाने के लिए चीन एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाए है. ये पहले से तय हो चुका था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम कोरोना के जन्म का सच जानने के लिए जुलाई के तीसरे हफ्ते में वुहान जाएगी. मगर इत्तेफाक देखिए कि उसी वुहान में ऐसी सैलाबी साजिश रची गई कि कोरोना का सारा सच बाढ़ में बह जाए. देखें वारदात.