दिल्ली-यूपी का एक बिजी हाईवे. हाईवे से गुजरती सैकड़ों-हजारों गाड़ियां. इसी बीच वहां से गुजर रहे एक कार सवार की अचानक हाईवे किनारे पड़ी एक अजीब सी चीज़ पर नजर पड़ती है. वो कार रोक देता है. इसके बाद करीब जाकर देखता है, तो वहां एक बड़ा सा सूटकेस रखा नजर आता है. भला हाईवे किनारे कोई क्यों यूं अपना सूटकेस छोड़ कर जाएगा?