पेट्रोलियम मंत्रालय में जासूसी का ये जाल कितना बड़ा है, इसका अंदाज़ा खुद पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. फिलहाल इस मामले में उसकी गिनती 12 लोगों की गिरफ्तारी तक पहुंची है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये गिनती और बढ़ेगी. यानी अभी पेट्रोलियम मंत्रालय के और जासूसों के बारे में भी खुलासा होगा. ऐसे में ये सवाल उठना तो लाज़िमी है कि आखिर और कितने जासूस?