पेड़, लाश और यूपी. अपराध की दुनिया में यह तिकड़ी बीते कुछ दिनों से हैवानियत का पर्याय बन चुकी हैं. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में रेप, हत्या और दबंगई की जो कहानी सामने आ रही है, उसने इतिहास गढ़ने वाले इस राज्य की मिट्टी को काली स्याही से सराबोर कर दिया है. बदायूं के बाद अब देवरिया है और इस बार मामला प्यार का है.