उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला देवरिया का है. खुखुंदू थाना क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची से कथित रेप की घटना से सनसनी मच गई है. बच्ची के पिता के मुताबिक, वह शौच करने रेलवे लाईन के किनारे गई थी, तभी उसके चचेरे भाई ने बहला-फुसलाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी का नाम गिरिजेश त्रिपाठी बताया जा रहा है.
दरिंदगी के चलते बच्ची का निजी अंग बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि बच्ची के निजी अंग में गंभीर चोटें आई हैं जिससे उसकी हालत नाजुक है.
जिला महिला अस्पताल के प्रभारी एसपी श्रीवास्तव ने बताया, 'एक ऐसा केस आया हुआ है. एक बच्ची है जिसकी उम्र पांच से छह वर्ष है जिसके प्राइवेट पार्ट में काफी गंभीर चोट लगी हुई है. इसका उपचार किया गया है और आगे के इलाज के लिए उसे रेफर किया जा रहा है. स्थिति नाजुक बनी हुई है.'
आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी रही और देर तक पीड़ित पिता को समझाने की कोशिश करती रही. अस्पताल की इमरजेंसी में पत्रकारों को जाने से रोका गया. जब अपर पुलिस अधीक्षक से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया. बाद में भी वह कैमरे से भागते रहे और निजी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. खुखुंदू थाना प्रभारी ऋषि कुमार भी कैमरे के सामने मौन रहे.