राजस्थान के इन रेगिस्तानों से पानी भले ना निकले मगर देश और दुनिया के लिए इस मुश्किल वक्त में इन्हीं रेतों से उम्मीद की किरण फूटी है. एक ऐसी उम्मीद जो ये कह रही है कि कोरोना को रोका जा सकता है. राजस्थान के भीलवाड़ा जैसे छोटे से शहर ने जो कर दिखाया उसके चर्चे आज पूरी दुनिया में हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाकर इस महामारी से आज़ादी पाई जा सकती है. अमेरिका हो या इटली, स्पेन या जर्मनी या फिर ईरान हो या भारत. हर जगह आज भीलवाड़ा मॉडल के ही चर्चे हैं. मगर सवाल ये कि आखिर भीलवाड़ा ने ऐसा किया क्या. जो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया. देखें वारदात.