कुदरत ने इंसान बनाया और इंसानों ने खुद के रहने के लिए समाज. वो समाज जिसके अपने कायदे-कानून हैं. और इसी कायदे-कानून में से एक ये है कि इंसानों कीबनाई बस्ती में जिंदा इंसानों के लिए अलग जगह है और मुर्दा इंसानों के लिए अलग.