कहते हैं जब इंसान का वक़्त बदलता है, तो फर्श से अर्श तक और अर्श से फ़र्श तक पहुंचने में भी देर नहीं लगती. कल तक जो तोमर दिल्ली में मंत्री बन कर दूसरों को आशीर्वाद दे रहे थे, आज उसी तोमर पर लोग. लानत बरसा रहे हैं.