देश में करीब एक लाख 80 हजार एटीएम हैं और उन एटीएम में रोजाना 25 हजार करोड़ रुपए डाले और निकाले जाते हैं. पर एटीएम तक ये हजारों करोड़ रुपए कैसे पहुंचते हैं? इनकी सुरक्षा के क्या इंतजाम होते हैं? पिछले हफ्ते दिल्ली में साढ़ 22 करोड़ रुपए की लूट के बाद ये सवाल अचानक बड़ा हो गया है.