सरेशाम, सरे-राह बस कुछ मिनटों में ही दिल्ली देश की अब तक की सबसे बड़ी लूट की गवाह बन गई. एक प्राइवेट बैंक के कैश वैन से साढ़े 22 करोड़ रुपए लूट लिए गए. ये सारे पैसे बक्सों में थे और लुटेरे बक्से ही अपने साथ ले गए.