हिंदुस्तान में जेल ब्रेक यानी जेल से भागने की अब तक कई वारदातें हो चुकी हैं. पंजाब के नाभा जेल में जो हुआ वैसा इससे पहले कभी किसी जेल में नहीं हुआ. दस बदमाश चार गाड़ियों में सवार होकर जेल के अंदर और जेल के बाहर कई मिनट तक सौ राउंड या उससे ज्यादा गोलियां बरसाते रहे.