देश-दुनिया के अनेक चोरों के किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन एक ऐसी वारदात जिसकी कारस्तानी देख कर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ऐसे भी चोर हो सकते हैं. जरा सोचें चोरी करते-करते कोई चोर सीधे जज की ही कुर्सी पर जा बैठे और अपने जैसे दूसरे चोरों का इंसाफ भी करने लगे. तो क्या आप यकीन करेंगे?