पेटलावाद शहर ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी आगोश में उसके अपने बच्चों की लाशें यूं बिखर जाएंगी. एक पल के धमाके ने सैंकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दिया. धमाका तो एक गोदाम में हुआ लेकिन शहर के तकरीबन हर घर में मातम पसर गया.