करीब साढ़े तीन महीने पहले लखनऊ में एक कत्ल होता है. कत्ल हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी का. कत्ल के बाद पता चला कि आरोपी कातिल इस्लाम के बारे में दिए गए कमलेश तिवारी के एक बयान से नाराज थे. अब साढ़े तीन महीने बाद उसी लखनऊ में एक और कत्ल होता है. इस बार कत्ल विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन का हुआ था. लखनऊ पुलिस फौरन हरकत में आ गई. लगा मामला कमलेश तिवारी जैसा ना है. मगर जांच में कुछ और ही सच सामने आ रहा है. देखिए वारदात.