बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा चुनावी प्रचार से रोक की मियाद खत्म होते ही फिर गरज पडे़. कपिल मिश्रा पहले मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर फंस चुके हैं लेकिन कपिल मानते नहीं, दिल्ली चुनाव में 20 फीसदी बनाम 80 फीसदी का भड़काऊ बयान फिर दे डाला. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.