कोई खुदकुशी कर ले तो यकीन हो जाता है लेकिन कोई सुपारी देकर अपना ही कत्ल करा ले, ये सुनकर जरा अजीब लगता है. कत्ल की ये वारदात ऐसी है जिसमें एक शख्स ने न सिर्फ अपने कातिल की तलाश की बल्कि उसे कत्ल के लिए तैयार किया, फिर सुपारी दी और अपना ही कत्ल करवा लिया.