22 फीट की दीवार और दीवार के ऊपर कंटीली तारों में दौड़ता 440 वॉल्ट का करंट. ढाई सौ सुरक्षा गार्ड और जेल स्टाफ. करीब 150 सीसीटीवी कैमरे से हर आने जाने वाले पर गहरी नजर. मगर फिर भी दस बदमाश धावा बोलते हैं और जेल से अपने छह साथी को छुटटा कर ले भागते हैं. कैस? आखिर कैसे? दरअसल जेल के अंदर शगुन का एक डिब्बा आया था. इसके बाद जैसे ही ये डिब्बा खुला जेल स्टाफ की आंखे खुद ब खुद बंद हो गईं.