जब पूरी दुनिया जूझ रही है तब चीन में कोरोना वायरस को लेकर ख़ौफ न के बराबर है. कारखाने खुल गए हैं और लॉकडाउन हटा दिया गया. धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर भी लानी की कोशिश हो रही है. शंघाई और बीजिंग अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ रहे हैं. दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. चीन में कोविड-19 से होने वाली मौतें और मामले रुक से गए हैं. अमेरिका को इस वायरस का सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. अमेरिका न्यूज़ चैनल ने कोरोना वायरस के फैलने को लेकर नया दावा किया है. न्यूज़ चैनल के मुताबिक वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की लैब से एक इंटर्न से हीं वायरस लीक होकर बाहर आ गया. लेकिन, चीन इस दावे को ख़ारिज करता है. वारदात में देखिए क्या सच में वुहान लैब की इंटर्न ने गलती से फैलाया कोरोना?