scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: जानिए बुराड़ी कांड के आखिरी 7 घंटों का पूरा सच!

वारदात: जानिए बुराड़ी कांड के आखिरी 7 घंटों का पूरा सच!

हर किसी के ज़ेहन में यही सवाल है कि 11 लोग एक साथ कैसे खुदकुशी कर सकते हैं? हर जगह इसी बात पर बहस हो रही है कि ये खुदकुशी नहीं मर्डर है. पर आखिर सच है क्या? 30 जून की सुबह से लेकर रात तक क्या हुआ? फिर रात साढ़े ग्यारह बजे से लेकर सुबह साढ़े छह बजे तक के उन आखिरी सात घंटों में घर के अंदर क्या हुआ? इन्हीं सवालों के जवाब और उस रात की कहानी का सच जानने के लिए वारदात की टीम ने मामले की जांच से जुड़े पुलिस अफसरों से गहराई में बात की। इसके बाद जो कहानी बाहर निकल कर आई वही कहानी आज आपके सामने पेश है.

Advertisement
Advertisement