दिल्ली के एक ही परिवार के वो 11 लोग जिनकी मौत पर पूरे देश में बातें हो रही हैं. इन 11 लोगों के बीच में वो ललित भी है जिसे इन सामूहिक मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है. वो ललित ही था जिसने मौत की स्क्रिप्ट लिखी. वो ललित ही था जिसका दावा था कि दस साल पहले मर चुके उसके पिता ना सिर्फ उससे मिलने आते हैं, बल्कि वो उनसे बातें भी करता था. वो ललित ही था जिसने पूरे परिवार को अपने मृत पिता और फिर भगवान से मिलवाने का वादा किया था. वो ललित ही था जिसने पूरे परिवार को फंदे पर चढ़ा कर ये भरोसा दिलाया था कि तुम लोग मरोगे नहीं. बल्कि कुछ बड़ा हासिल करोगे. मगर ऐसा हुआ नहीं.