scorecardresearch
 
Advertisement

बेंगलुरु एटीएम हादसे के बाद दहशत में पूरा देश

बेंगलुरु एटीएम हादसे के बाद दहशत में पूरा देश

एक महिला अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए एक एटीएम से तीन हजार रुपये निकालने जाती है, पर वो जैसे ही एटीएम बूथ में घुसती है तभी एक अनजाना शख्स जबरन अंदर आ जाता है और एटीएम का शटर नीचे गिरा देता है. अब अंदर सिर्फ वो महिला और अनजान शख्स है. अब इसके बाद अगले 214 सेकंड तक जो कुछ होता है वो वाकई दहलाने वाला है.

Advertisement
Advertisement