एक महिला अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए एक एटीएम से तीन हजार रुपये निकालने जाती है, पर वो जैसे ही एटीएम बूथ में घुसती है तभी एक अनजाना शख्स जबरन अंदर आ जाता है और एटीएम का शटर नीचे गिरा देता है. अब अंदर सिर्फ वो महिला और अनजान शख्स है. अब इसके बाद अगले 214 सेकंड तक जो कुछ होता है वो वाकई दहलाने वाला है.