पहली बार आसाराम की बहू यानी नारायण साईं की बीवी ने मुंह खोला, वो भी सीधे पुलिस के सामने. नारायण साईं की पत्नी शिल्पी उर्फ़ जानकी ने कहा है कि नारायण साईं कोई धर्मात्मा या संत नहीं, बल्कि आशिक मिज़ाज शख्स है, जो हमेशा सत्संग में आनेवाली लड़कियों को अपना शिकार बनाने की फिराक में लगा रहता है.