'बोको हराम' ने बुधवार को नाइजीरिया में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. आतंकियों ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के बागा कस्बे में पहले तो अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और फिर सभी गांवों को आग लगा दी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.
हमले में बचकर भागे लोगों ने बताया कि गांवों में चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं. 'बोको हराम' के आतंकियों ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के मिलिट्री बेस पर कब्जा किया था और फिर इस भयावह हमले को अंजाम दिया.
नाइजीरिया को 'इस्लामिक स्टेट' बनाने के लिए 'बोको हराम' 2009 से हमले कर रहा है. यह आतंकी संगठन उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
'बोको हराम' और सेना के बीच चल रहे संघर्ष ने गृहयुद्ध के हालात पैदा कर दिए हैं, जिसकी वजह से अभी तक करीब 15 लाख लोग बेघर हो चुके हैं.