scorecardresearch
 
Advertisement

मुर्दों को महफूज रखने का धंधा!

मुर्दों को महफूज रखने का धंधा!

क्या डॉक्टरों ने जिसे मुर्दा घोषित कर दिया है, वो दोबारा ज़िंदा हो सकता है, वो भी सौ-दो सौ या हज़ार साल बाद.? ये सवाल जितना अटपटा है, उससे कई गुना ज़्यादा हैरतअंगेज़ है ये खबर कि दुनिया के कई देशों में वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की टीमें अभी से लाशों को सुरक्षित करने में जुट गई हैं. इन्हें यकीन है कि जो तकनीक इनके हाथ लगी है, वो अगर कामयाब हो गई तो तो फिर लाशें ज़िंदा होने लगेंगी.

Advertisement
Advertisement