इंसान या तो जिंदा रहता है या मर जाता है, लेकिन आज वारदात में हम आपको ऐसे इंसान से मिलाने जा रहे हैं, जो आधा जिंदा है और आधा मुर्दा है. और इस आधे मुर्दा और जिंदा की वजह से पूरे देश की पुलिस परेशान है. पुलिस की इसी परेशानी को देखते हुए वारदात की टीम ने की छानबीन.