सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिससे दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लाखों आवारा कुत्तों को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 11 अगस्त के अपने पिछले आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें 8 लाख आवारा कुत्तों को इंसानी बस्तियों से हटाकर शेल्टर होम भेजने का निर्देश दिया गया था. अब आवारा कुत्ते वहीं रह सकेंगे जहां वे इस वक्त हैं. जिन कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा गया था, उन्हें भी तुरंत रिहा करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, छोड़ने से पहले उनकी नसबंदी और टीकाकरण किया जाएगा. देखें वारदात.